शामली। 10 नवंबर को दिल्ली के लालकिला क्षेत्र में हुए कार बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल अमन (बेगमपुरा निवासी) से एनआईए की टीम ने बृहस्पतिवार शाम अस्पताल में विस्तृत पूछताछ की। हालांकि सिर में लगी गंभीर चोट के कारण वह घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ है।

अमन फिलहाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती है। तीन दिन पहले उसे आईसीयू से एचडीयू में शिफ्ट किया गया था। अमन के जीजा यूनुस ने बताया कि जब डॉक्टर और परिवारजन उससे ब्लास्ट के बारे में पूछते हैं, तो वह केवल इतना बता पाता है कि उसे याद नहीं कि वह बाइक से गिरा था या सीढ़ियों से। हालांकि वह अपना नाम, पता और परिवार के सदस्यों के नाम सही बता रहा है।

हादसे का संक्षिप्त विवरण

10 नवंबर को अमन और उसका चचेरा भाई नोमान (निवासी झिंझाना) दिल्ली में कॉस्मेटिक सामान खरीदने गए थे। इसी दौरान लालकिला के पास कार ब्लास्ट हुआ। घटना में नोमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया।

एनआईए की टीम ने घायलों से विस्फोट के समय की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। अमन केवल यह कह पाया कि शायद वह बाइक से गिरा था। डॉक्टरों के अनुसार चोट के कारण उसके दिमाग में ब्लास्ट के क्षणों की स्मृति अभी अधूरी है।

परिवार का कहना है कि अमन की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि पूरी याददाश्त लौटने में समय लग सकता है।