शामली जिले के कैराना में पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए करोड़ों की स्मैक जब्त की है। अधिकारियों के अनुसार, पकड़ी गई खेप को हरियाणा से कूरियर सेवा के माध्यम से कैराना भेजा गया था, ताकि पुलिस की निगाह से बचा जा सके।

तलाशी के दौरान कूरियर पैकेट से कुल 4 किलो 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। यह कार्रवाई उस समय संभव हो सकी जब पुलिस को मुखबिर से संदिग्ध पैकेट और तस्करों की गतिविधियों की जानकारी मिली। टीम ने खुरगान रोड पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान कैराना और हरियाणा के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया है कि मादक पदार्थों की यह सप्लाई चेन कई राज्यों में फैली हुई है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

कैराना पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी नशा तस्करी पर रोक लगाने के उनके अभियान के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे तस्करों के नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।