दिल्ली–शामली रेल मार्ग पर यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री जयंत सिंह चौधरी बड़ौत रेलवे स्टेशन से दो नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें से एक ट्रेन दिल्ली की ओर और दूसरी शामली की ओर जाएगी।

रालोद के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने दिल्ली–शामली रूट पर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है। दोनों ट्रेनों का शुभारंभ सोमवार दोपहर दो बजे बड़ौत स्टेशन से किया जाएगा। इस मौके पर बागपत सांसद राजकुमार सांगवान भी मौजूद रहेंगे।

विधायक प्रसन्न चौधरी इस अवसर पर रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बजट आवंटन की मांग करेंगे। इसमें मेरठ–पानीपत नई रेलवे लाइन का निर्माण और शाहदरा–सहारनपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल है।

शामली से रालोद कार्यकर्ता भी बड़ौत पहुंचेगे और नए ट्रेनों के शुभारंभ में हिस्सा लेंगे। रेल मंत्री द्वारा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद इस रूट पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।