हाथरस के श्री दाऊजी महाराज मेले में तेज बारिश और तेज हवा के चलते रिसीवर शिविर का टेंट गिर गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान बच्चों का नृत्य-संगीत और गायन प्रतियोगिता चल रही थी। हादसे में दो बच्चे घायल हुए हैं।

1 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 400 बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे। अतिथि के रूप में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन आशीष शर्मा और महिला आयोग की सदस्य भी पंडाल में उपस्थित थीं। अचानक टेंट गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और बच्चे, अभिभावक और अतिथि दब गए।

सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। साथ ही सीओ और एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चों और अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।