उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत ने किया रुद्रपुर का दौरा, अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री रावत शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर में पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल जाकर कोविड मरीजों को दिए जा रहे इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वहीं इस दौरान सीएम का विरोध कर रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत दर्जनों कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

तीरथ सिंह रावत जिला अस्पताल में क्रायोजेनिक टैंक से ऑक्सीजन आपूर्ति का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्डों का निरीक्षण करेंगे और वहां से लौटकर कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग व्यास में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने हेलीपैड से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। 

हरिद्वार में मुख्यमंत्री दोपहर पौने तीन बजे  भल्ला इंटर कालेज स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से तीन बजे मेला एवं कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। साढ़े तीन बजे बाबा बर्फानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। करीब चार बजे मुख्यमंत्री सीसीआर भवन पहुंचेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने भू-अधिग्रहण के लिए 25 करोड़ किए स्वीकृत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस वित्तीय वर्ष में भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन खरीदने को 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा सूबे की कई अहम योजनाओं के लिए उन्होंने बजट को स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने बड़कोट में वाहन पार्किंग के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 99 लाख रुपये, यमुनोत्री के तहत दो निर्माण कार्यों के लिए 74 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

डोईवाला विधानसभा में फायर स्टेशन की स्थापना हेतु प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी है। विधानसभा क्षेत्र राजपुर रोड के अंतर्गत कांवली रोड के दोनों ओर फुटपाथ, रेलिंग व दून अस्पताल चौक से दर्शनलाल चौक तक दोनों ओर पटरी तथा क्षतिग्रस्त स्थानों के सुधारीकरण के लिए एक करोड़ 89 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। कुंजापुरी के पास हिंडोलाखाल में पार्किंग निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 54 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने टिहरी विस क्षेत्र में सात निर्माण कार्यों के लिए तीन करोड़ 65 लाख की स्वीकृति दी है। विधानसभा चंपावत के अन्तर्गत पांच निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ चार लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। नैनीताल के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पुछड़ी से भगुवाबांगर होते हुए कालूसिद्ध मंदिर तक मार्ग निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 39 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के विकासखंड नैनीडांडा में पंजई-मोक्षण से बैडहाट तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु एक करोड़ 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अंतर्गत तीन निर्माण कार्यों के लिए तीन करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अंतर्गत दो निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ 23 लाख रुपये एवं विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत दो निर्माण कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री ने दो करोड़ 26 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने आरआईडीएफ-26 योजनांतर्गत स्वीकृत कुल 31 योजनाओं हेतु नाबार्ड द्वारा स्वीकृत ऋण धनराशि के सापेक्ष मोबिलाईजेशन एडवांस की धनराशि 16 करोड़ 94 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने केंद्रपोषित योजना पीएमकेएसवाई-हर खेत को पानी की गाइडलाइंस के तहत 422 क्लस्टर योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु  अग्रिम राज्यांश के रूप में छह करोड़ 11 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here