कोरोना से प्रभावित पंजाब लेकिन राज्य सरकार आपसी लड़ाई में व्यस्त- प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने आज शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी को दूसरे को भाषण देने से पहले अपने राज्य (कांग्रेस) की तरफ देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) को कोरोना टीके की 1.40 लाख से ज्यादा खुराक 400 रुपए प्रति खुराक की दर से दी गई. मगर वहां की सरकार ने ये वैक्सीन 20 निजी हॉस्पिटलों को एक हजार रुपए प्रति खुराक में बेच दी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में केंद्र सरकार ने 22 करोड़ वैक्सीन राज्यों को मुफ्त में मुहैया कराई हैं. उन्होंने (पंजाब सरकार) टीकाकरण के विकेंद्रीकरण की मांग की थी, मगर अब इसे केंद्रीकृत करने को कह रहे हैं. अब पंजाब द्वारा कथित तौर पर निजी हॉस्पिटलों को टीके बेचने पर राहुल गांधी केंद्रीय नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.

वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने की वकालत करते रहे हैं. उन्होंने इसी सप्ताह भी कहा था कि देश में सभी नागरिकों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाना चाहिए. टीका महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे मजबूत सुरक्षा है. आप सभी को मुफ्त टीकाकरण प्रदान करने और सरकार को जगाने के लिए भी आवाज उठाएं.

जावडे़कर से पहले पंजाब में विपक्षी पार्टी के नेता और शिरोमणि अकालदी दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी इसी तरह का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ऊंची कीमतों पर निजी हॉस्पिटलों को कोरोना टीके बेच रही है. उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन 1,060 रुपए में निजी हॉस्पिटलों के बेची जा रही है. प्रदेश में कोरोना टीका नहीं है. आम लोगों को मुफ्त में टीका लगाने की बजाय सरकार निजी हॉस्पिटलों को खुराक बेच रही है.

इन आरोपों पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि हम इस बात को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने रखेंगे और इसकी जांच होगी.

हम इस बात की जांच करेंगे: स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब सरकार ऊंचे दामों पर निजी अस्पताल को वैक्सीन बेचने के आरोपों पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हम इस बात(पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर निजी अस्पताल को 1,060 में बेच रही है)को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और हम इसकी जांच करेंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here