वाराणसी: भाजपा नेता की हत्या में वांछित इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर

भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या में वांछित 20 हजार के इनामी बदमाश विशाल राजभर ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देते हुए सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस केस में एक और आरोपी लसुरेश सरोज ने एक दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर किया था।

सिगरा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी में 13 अक्तूबर की रात भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह (71 वर्ष) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, बेटे राजकुमार को हमलावरों ने अधमरा किया था। इस मामले में बेटे रुद्रेश ने सिगरा थाने में 17 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया।

मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि वांछित 20 हजार के इनामी चंदुआ छित्तूपुर निवासी विशाल राजभर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय विश्वकर्मा की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गुरुवार को अन्य आरोपी लसुरेश सरोज भी कोर्ट में हाजिर हुआ, जिसे जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here