गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस की मनमानी का एक मामला सामने आया है, जहां गैलेरिया मार्केट इलाके में हेलमेट न होने पर चेकिंग के दौरान एक जापानी महिला से एक हजार रुपये वसूले गए। महिला ने यह रकम बिना किसी रसीद के लिए जाने की बात कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सोमवार शाम को डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तत्काल प्रभाव से जोन ऑफिसर (एसआई करण सिंह), कॉन्स्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को निलंबित कर दिया।
वीडियो में महिला ने तंज कसते हुए कहा, “वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपये वसूले, वो भी बिना रसीद। ऐसे काम भारत की छवि विदेशों में खराब करते हैं।” बताया जा रहा है कि वीडियो महिला के साथ पीछे बैठे एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था, जिसने शायद हेलमेट नहीं पहना था। इसी आधार पर पुलिसकर्मियों ने उनसे पैसे लिए।
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि रिश्वतखोरी को लेकर विभाग की नीति जीरो टॉलरेंस की है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।