बिहार में 28 अक्टूबर, 3 तथा 7 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को रिजल्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इस कोरोना काल में बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे. बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर की वोटिंग से होगी और सात नवंबर को अंतिम चरण की के लिए मतदान डाले जाएंगे. वहीं 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग जबकि 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आ जाएंगे.

चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को देने का काम हमारी ओर से किया जाएगा. यही नहीं, चुनाव के दौरान 46 लाख से अधिक मास्क, साथ लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार पार्टियों और उम्मीदवारों को वर्चुअल चुनाव प्रचार करना होगा. कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी. यही नहीं, नॉमिनेशन के दौरान किसी भी उम्मीदवार के साथ दो से अधिक गाड़ियां जाने की इजाजत नहीं होगी. कोरोना संक्रमण के कारण एक साथ पांच से ज्यादा लोग किसी के घर जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार सहित कुल 5 लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा ले सकेंगे. चुनावी कैंपेन के दौरान पब्लिक गैदरिंग्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

कोरोना पीड़ित डाल सकेंगे अपना वोट : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार चुनाव देश के सबसे बड़े राज्यों में है और ये चुनाव कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर काफी मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी. हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here