मूसेवाला हत्याकांड के लिए लुधियाना से सप्लाई हुए थे हथियार, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने माना

पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह सिद्धू मूलेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जो हथियार गए थे वह लुधियाना से सप्लाई करवाए गए थे। यह हथियार किसी ओर ने नहीं बल्कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के कहने पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने पहुंचवाए थे।

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने यह हथियार अपने नजदीकी साथी संदीप काहलों और बलदेव चौधरी के जरिए सप्लाई करवाए थे और गैंगस्टर मनी रईया और संदीप तूफान को भी बठिंडा पहुंचवाने में पूरी मदद की थी। यह मदद जेल से बैठे बैठे ही की गई थी।

इस बात का खुलासा खुद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने कमिश्नरेट पुलिस के सामने किया है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से कमिश्नरेट पुलिस के साथ साथ एजीटीएफ के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे है। जिसमें उसने माना है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जो हथियार गए थे वह लुधियाना से सप्लाई किए गए थे।

सूत्र बताते है कि इतनी पूछताछ के बाद अब पुलिस दोबारा से बलदेव चौधरी, संदीप काहलों और अन्य आरोपियों को दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है ताकि आरोपियों से आमने सामने बैठा कर पूछताछ की जा सके।


हथियार सप्लाई मामले में कमिश्नेरट पुलिस गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को बटाला जेल से दो दिन पहले प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पहुंची है। कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश करने के बाद उसे खरड़ स्थित एजीटीएफ सेंटर में पूछताछ के लिए रखा गया था।

कमिश्नरेट पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी थी। हथियार सप्लाई मामले में आरोपी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के समक्ष यह माना कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के कहने पर ही उसी के इशारे पर हथियार भेजे गए थे और गैंगस्टरों को भी वहां पहुंचाया गया था। 

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई कड़ी सुरक्षा में फिर से अदालत में पेश

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस को आज खरड़ सेंटर से लुधियाना अदालत में पेश करने के लिए लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच मर्डर केस में उसे लुधियाना अदालत में पेश किया और इस दौरान पुलिस के सीनियर अधिकारी वहां मौजूद थे।

लुधियाना अदालत से लॉरेंस का पुलिस को पहले 14 दिन का रिमांड मिला था। बुधवार को अदालत में जालंधर और मोगा पुलिस पहले से ही मौजूद थी ताकि उसका ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए वहां मौजूद थे। इस दौरान अदालत ने वहां सुनवाई करते हुए उसे मोगा पुलिस के पास ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा भी यह दावा कर चुका है कि पुलिस गैंगस्टर का फेक एनकंटर करने की तैयारी में है। उन्होंने पुलिस पर कई तरह के आरोप भी लगाए है कि पुलिस पूछताछ के दौरान कोई वीडियो ग्राफी नहीं कर रही और साथ ही उस पर थर्ड डिग्री टार्चर कर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here