बंगाल: बांकुरा में आंगनवाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने से 35 छात्र बीमार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मिड डे मील के खाने में फिर से छिपकली मिलने की शिकायत मिली है. राज्य के बांकुड़ा जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र के खाने की दाल में मरी हुई छिपकली पाई गई है. उस खाने को खाने से करीब 30 बच्चे बीमार पड़ गये हैं. उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना बांकुड़ा जिले के हाटग्राम उपरपाड़ा आईसीडीएस केंद्र की है.

इस घटना में शुक्रवार सुबह बीमार बच्चों को बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इंदपुर प्रखंड के हाटग्राम अपारपाड़ा आईसीडीएस केंद्र में करीब 60 बच्चों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था रहती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी पकी हुई खिचड़ी लेकर बच्चे घर चले जाते हैं. घर में खाना खिलाते समय एक बच्चे की मां को खाने में छिपकली पड़ी मिली. छिपकली पूरी तरह से पक जाने के कारण फूड पॉइजनिंग का खतरा रहता है.

मिड डे मील खाने से बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

इस घटना के सामने आने के बाद कई बच्चों को कथित तौर पर उल्टियां होने लगीं. कई लोग बीमार महसूस करने लगे. खाना खाने वाले करीब 30 बच्चों को स्थानीय हाटग्राम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में कई बच्चों को इलाज के लिए बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना से अभिभावकों में खासी चिंता है. एक बच्चे की मां उमा भद्रा ने कहा, “हमने बच्चों को बिना देखे ही खाना खिलाया है. हमें नहीं पता था कि खाने में छिपकली है. एक अचानक रोने लगा.”

उन्होंने कहा कि उसके खाने में छिपकली थी. उसके बाद कुछ बच्चों को उल्टी करनी शुरू कर दी. इससे पहले भी कई बार मिड डे मील में छिपकली, कॉकरोच, कीड़े गिरने की शिकायत मिल चुकी.

मिड डे मील में इसके पहले मिल चुके हैं सांप और कॉकरोच भी

अभिभावकों ने शिकायत की कि खिचड़ी में छिपकली जैसी कोई चीज गिरी थी बच्चों के खाना खाते ही उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. हालांकि इस संबंध में आंगनबाड़ी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

हिंदपुर के बीडीओ सोमेन दास ने कहा, “आंगनबाड़ी में 30 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. खबर मिलने के बाद मैंने इलाज की व्यवस्था की. ऐसी स्थिति क्यों हुई है.

दूसरी ओर, इस घटना को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र से रिपोर्ट तलब की है और पूरे मामले को तत्परता से निपटने और बच्चों की चिकित्सा कराने का आदेश दिया है.

इस बीच, बंगाल बीजेपी ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा है. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि मिड डे मील की हालत बहुत ही खराब है. बच्चों को जिस तरह का आहार दिया जाता है और आहार देने की जिस तरह की व्यवस्था है. वह बहुत ही चिंतनीय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here