पश्चिम बंगाल: बोल्डरों से भरा ट्रक गाड़ियों पर पलटा,PM मोदी-CM ममता बनर्जी ने जताया शोक, मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद

  • घटना में जख्मी होने वाले लोगों को भी 50,000 रुपए की राहत राशि दी जाएगी. ये सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से की जाएगी. जलपाईगुड़ी में हुई इस सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है और लगभग 18 लोग जख्मी हुए हैं.

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में मंगलवार देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी ने घटना को लेकर ट्वीट कर कहा, “जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद भयानक है. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.” पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की है.

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है. वहीं घटना में जख्मी होने वाले लोगों को भी 50,000 रुपए की राहत राशि दी जाएगी. ये सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से की जाएगी. जलपाईगुड़ी में हुई इस सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है और लगभग 18 लोग जख्मी हुए हैं.

ममता बनर्जी ने भी जताया घटना पर दुख

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये घटना बेहद ही दुखद है और इस मुश्किल समय में वो मृतकों के परिजनों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना में जख्मी होने वालों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

बोल्डरों से भरा ट्रक गाड़ियों पर पलटा

मंगलवार देर रात पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी शहर में बोल्डरों से भरा एक ट्रक, गाड़ी से टकराने के बाद फिसल गया. इसके बाद गलत दिशा से आ रही दो और गाड़ियां ट्रक से टकरा गईं और ट्रक में भरे बोल्डर गाड़ियों पर गिर गए. इस घटना में चारों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और लगभग 18 लोग जख्मी हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here