सिद्धू को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से निकालने पर पत्नी नाखुश

कांग्रेस की तरफ से सीएम पद उम्मीदवार की रेस में चरणजीत चन्नी से नवजोत सिद्धू के पिछड़ने से उनकी पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू नाराज हैं। लुधियाना में चन्नी को सीएम फेस घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि इतने उच्च पद पर किसी को चुनने के लिए शिक्षा को गिना जाना चाहिए। नवजोत कौर ने कहा कि नवजोत सिद्धू सीएम पद के लिए सही विकल्प होते। उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को सीएम के लिए निर्णय लेने में गुमराह किया गया था।

इससे पहले सिद्धू ने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित करने के बारे में कहा कि यह हाईकमान को तय करना था। जो हाईकमान ने तय किया है, वह स्वीकार है। हालांकि भले ही पॉलिसी की लड़ाई हो, जवाबदेही की लड़ाई हो, पंजाब के लोगों का जीवन बदलने की बात हो, उस राह पर सिद्धू चलता रहेगा।

सिद्धू ने कहा- मैं कांग्रेस हाईकमान के साथ था, हूं और रहूंगा। इस सवाल पर कि वह चन्नी के साथ हैं या हाईकमान के साथ? सिद्धू ने कहा- मैं पहले दिन से ही हाईकमान के साथ हूं। उनके हर फैसले को मानता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जितना हाईकमान के साथ हूं, उससे दोगुना पंजाब के लोगों के साथ हूं।

फेसबुक पर डालेंगे पंजाब मॉडल

अपने ‘पंजाब मॉडल’ का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा कि यह मॉडल सबका साझा है। यह सिर्फ सिद्धू का नहीं है। पंजाब मॉडल में से जिसे कोई भी चीज अच्छी लगे, ले सकता है। वह जल्दी ही पंजाब मॉडल को फेसबुक पर डालेंगे। कांग्रेस हाईकमान को भी वह पंजाब मॉडल सौंप चुके हैं। अब इसे लागू करने की ताकत चन्नी के पास है।

चन्नी के पास सुनहरा मौका

चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम चेहरा घोषित होने के बाद कांग्रेस में विरोध व गुटबाजी की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां तक कि मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकमान के फैसले का स्वागत किया। वहीं, चन्नी को हाईकमान के फैसले से नई संजीवनी मिल गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें जहां वाल्मीकि-रविदासीय समाज को एकजुट करने के साथ-साथ पार्टी के दिग्गजों की मदद से जाट सिख वोटों को बिखरने से रोकना होगा, वहीं उनके सामने पंजाब में पार्टी का अगला ‘कैप्टन’ बनने का भी सुनहरा मौका है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here