उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 दिसंबर से आरंभ होगा

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू होगा। इस बार सत्र दो दिन चलेगा। चुनाव से पहले राज्य सरकार का यह आखिरी विधानसभा सत्र है। इसी क्रम में आज बुधवार को सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
विपक्ष के साथ मिलकर सत्र को अच्छा बनाएंगे
वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विस सत्र में चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं। विकास के मुद्दे, हमारे विधायकों से जुड़े मुद्दे विधानसभा के रूप में राज्य में सभी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए इन मुद्दों पर सत्र में चर्चा की जाएगी। हम विपक्ष के साथ मिलकर सत्र को अच्छा बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज शाम होगी। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि किन मुद्दों को सत्र में उठाना है।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ मिलेगा प्रवेश
विधानसभा सत्र में विधायकों को 24 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ प्रवेश मिलेगा। अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और अन्य विजिटर्स के लिए भी आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य होगी। जो रिपोर्ट लेकर नहीं आएंगे, उनका विधानसभा में ही एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।

आज होगी सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा बैठक
विधानसभा सत्र के मद्देनजर बुधवार को सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक होगी। इसमें आगामी सत्र को लेकर मंथन होगा। विधानसभा में इस बार कौन से बिल आएंगे और क्या कार्रवाई होगी, इसका खाका तैयार किया जाएगा।

एनएसयूआई नौ को करेगी विधानसभा का घेराव
नई शिक्षा नीति वापस लेने समेत कई मांगों को लेकर एनएसयूआई नौ दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी। जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि शिक्षा व सरकारी उपक्रमों का लगातार निजीकरण किया जा रहा है। प्रदेश में जिस भी स्तर पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है, वे घोटाले के चलते या तो बंद हो जाती हैं या अनिश्चितकाल के लिए टल जाती हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here