योगी का आजम पर तंज: ‘रामपुर का शोषण करनेवाले भुगत रहे अंजाम’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी को दंगा मुक्त बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यूपी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। हमारा मकसद निवेश और रोजगार को बढ़ावा देकर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है। रामपुर के औद्योगिक विकास के लिए उन्होंने बिलासपुर में इंडस्ट्रियल एरिया बनाने का एलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ये बातें फिजिकल कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने 72 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

साथ ही सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, लैपटॉप और स्मार्ट फोन सौंपा। उन्होंने कहा कि अच्छी कानून व्यवस्था ही निवेश की अनिवार्य शर्त है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश-दुनिया के लिए नजीर बनी है। निवेशक  और उनकी पूंजी सुरक्षित है। सुरक्षा से निवेश और निवेश से विकास की गति तेज हुई है।

प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ा है। काम मिल रहा है। सबके जीवन में खुशहाली आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सपा नेता आजम खां नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। कहा कि पिछली सरकारों में यहां के एतिहासिक महत्व के संस्थानों को हड़पने का कार्य हुआ। जिन्होंने रामपुर के विकास के पहिए को थामने का कार्य किया, उन्हें अंतत: दुर्गति भुगतनी पड़ रही है। कहा कि यहां के लोगों ने विकास, विकास और समृद्धि के साथ खड़े होकर नए युग की शुरूआत की है।

सीएम योगी आगे बोले, रामपुर में हर हाल में बिना किसी भेदभाव के विकास की योजनाएं आएंगी, इन्हें कोई रोक नहीं सकता है। आखिर में उन्होंने रामपुर के लोगों का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि जून माह में संपन्न हुए लोकसभा के उप चुनाव में यहां के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को विजयी बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here