पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया विकास दिखेगा- राहुल गांधी

देश पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि आज से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, लेकिन पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। राहुल गांधी ने कहा कि टैक्स वसूली महामारी की लहरें आती जा रही हैं।

दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची पेट्रोल की कीमतें

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं। राजधानी दिल्ली में ही पेट्रोल 95 रुपए लीटर तक पहुंच गया है, जो अभी तक का सबसे उच्चतम दाम है। वहीं डीजल के दाम 86.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों और शहरों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि ये प्रक्रिया 1 जून से ही शुरू हो गई थी, लेकिन आज से अधिकतर गतिविधियों को छूट दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here