अनलॉक-4: जानें, उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से क्या खुलेगा-क्या बंद

अनलॉक-4 में राज्य में और क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा-

-21 सितंबर से सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/ राजनैतिक कार्यक्रम में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जा सकेगी। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग जरूरी होंगे।
-सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स बंद, मगर 21 सितंबर से ओपन एयर थिअटर को अनुमति
-कंटेनमेंट जोन्स में 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

-आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज अभी पूरी तरह बंद रहेंगे।
-अंतरराज्यीय और अंतर्राज्यीय आवागमन पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।
-21 सितंबर से 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल खोलने की इजाजत
-21 सितंबर से टीचर्स से सलाह लेने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्वेच्छा से स्कूल जा सकेंगे (कंटेनमेंट जोन के बाहर)
– 21 सितंबर से टेक्निकल और प्रफेशनल प्रोग्राम्स (जिनमें लैब या प्रैक्टिकल की जरूरत है) वाले पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स और पीएचडी के स्टूडेंट्स के लिए उच्च शिक्षा संस्थान खोले जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here