भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,336 नए केस सामने आए

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 17,336 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल है. कल कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे.  इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 88,284 सक्रिय मरीज हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है.

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 49 हजार, 056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट  3.07 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 85.98 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,01,649  सैंपल की जांच की गई है.  

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 196.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here