बागपत के पास यात्रियों को लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट लेकर वाहन चालकों से लूट करने वाले चार में से पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया। आरोपितों ने एक सप्ताह पूर्व चांदीनगर थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेकर हरियाणा के सोनीपत के कार चालक से रकम लूटी थी।

ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
ईपीई काफी समय से बदमाशों का ग्रुप वाहन चालकों से लिफ्ट लेकर लूटपाट करता था। गाजियाबाद में लूट के बाद पीडि़त बागपत में आकर ही पुलिस को सूचना देता था। 22 अक्टूबर को चार किन्नरों ने गाजियाबाद हिंडन पुल पर हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना के महारा गांव निवासी प्रवीण पुत्र अजमेर से लिफ्ट ली थी। चांदीनगर थाना क्षेत्र में चारों ने प्रवीण से 10 हजार रुपये लूट थे। पीडि़त ने कोतवाली पर चार किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी थी। तभी से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। पुलिस ने बुधवार को एक आरोपित पूछताछ के लिए उठाया था। मिले सुराग के बाद पुलिस ने चारों की घेराबंदी की, जिसमें दो फरार हो गए। पुलिस ने सलमान निवासी ईदगाह मुरादनगर, नेहा उर्फ आसू निवासी मुरादनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों से प्रवीण से लूटा गया पर्स व पांच हजार रुपये बरामद किए। पुलिस फरार दोनों आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। इंस्पेक्टर एमएस गिल से इसकी पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here