दरवाजा लगाने में दो पक्षों में भिड़ंत

मोरना। थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा  थ्रू में दरवाजा लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गनीमत रही कि  मारपीट होने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को संभाला। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा थी, जिसे तितर-बितर करने के लिये पुलिस को लाठियां फटकारनी पडी। मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

भोपा थानाक्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू में रसूलपुर मार्ग पर स्थित राजबीर सिंह अपने मकान में निर्माण कार्य करा रहे है और एक तरफ दरवाजा लगाना चाहते है, वही उनके सामने रहने वाला पक्ष दरवाजा लगाने का विरोध कर रहा है। बुधवार दोपहर भी राजबीर सिंह दरवाजा लगवा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने आकर काम रुकवाने का प्रयास किया, तो इस बात को लेकर दोनों ओर से हंगामा खड़ा हो गया। जैसे ही नौबत मारपीट तक पहुंची, तो इसकी सूचना डायल 112 कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही जब दोनों पक्ष भिडने को तैयार हो गए, तो पुलिस को लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से हटाना पड़ा। मामला पिछले करीब एक माह पहले से चला आ रहा है, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव भी है। जिम्मेदार लोगों द्वारा कई बार समझौता कराने के भी प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। पुलिस द्वारा पहले ही मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here