बागपत: एसपी, एएसपी और सूचना अधिकारी सहित 21 कोरोना पॉजिटिव

बागपत जिले में गुरुवार को एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष मिश्र और सूचना अधिकारी राहुल भाटी के अलावा रमाला थाना के एसएसआई, सीएमओ कार्यालय के बाबू और बड़ौत सीएचसी के एक चिकित्सक सहित 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरु कर दिया है। संक्रमितों की गलियों को सील कर आवागमन पर रोक लगा दी है। 

सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को एसपी, एएसपी, सूचना अधिकारी, कलक्ट्रेट की केनरा बैंक शाखा के तीन कर्मचारी, पुराना कस्बा का युवक, रमाला थाने पर तैनात एसएसआई, सरुरपुर सीएचसी पर तैनात दो स्वास्थ्य कर्मी, सरूरपुर गांव के दो ग्रामीण, सीएमओ कार्यालय का एक बाबू, बड़ौत कोतवाली का एक सिपाही, बड़ौत सीएचसी का एक चिकित्सक, दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले खेकड़ा व रटौल के युवक, खेकड़ा के मंसूरपुर की एनबीसी कॉलोनी का जनसेवा केंद्र संचालक, बिनौली क्षेत्र के मुकीमपुरा, हजूराबाद गढ़ी और निरपुड़ा गांव की एक-एक महिला संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है। संक्रमितों की गलियों को सील कर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। संक्रमितों की गलियों में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करने और कोरोनारोधी टीकाकरण करवाने का आह्वान किया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here