शामली में कोरोना के 29 नए मामले

शामली जिले में ऊन ब्लाक के चिकित्सा प्रभारी और 13 वर्षीय छात्रा सहित 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 78 हो गई है। इनमें छह साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के वृद्ध कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सभी लोग आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को आई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 29 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में ऊन ब्लाक के चिकित्सा प्रभारी कोराना संक्रमित मिले हैं। गांव मुंडेट के एक स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा कोरोना संक्रमित मिली। शहर के मोहल्ला बूढ़ाबाबू में 25 व 28 वर्षीय दो युवक, गांधीगंज में 47 वर्षीय व्यक्ति, कांबोज कालोनी में 58 वर्षीय महिला, तालाब रोड निवासी 25 वर्षीय युवक, रेलवे कालोनी में 40 वर्षीय व 37 वर्षीय युवक, शांति नगर में 55 वर्षीय व्यक्ति, हनुमान रोड पर 42 वर्षीय युवक, गगन विहार में 27 वर्षीय युवक, शिव चौक निवासी 23 वर्षीय युवक और रणजीत नगर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। 

इसके अलावा गांव डुंगर में 70 वर्षीय दो व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, छह साल का बच्चा, 11 वर्षीय किशोर व 17 वर्षीय किशोरी संक्रमित पाई गई। गांव किवाना में 50 वर्षीय व्यक्ति और 18 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली। 

गांव काबड़ौत में 28 वर्षीय युवक, फतेहपुर में 15 वर्षीय किशोर, मादलपुर में 44 वर्षीय व्यक्ति, गांव ताना में 28 वर्षीय महिला, कुड़ाना में 80 वर्षीय वृद्ध, गांव कंडेला में 74 वर्षीय वृद्ध और गांव तलवा माजरा में 52 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि जिले में 29 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 78 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here