देश में कोरोना के 8774 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 621 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण के आज 8 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 621 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान कुल 9 हजार 481 कोरोना के मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 5 हजार 691 हो गई है. कल की तुलना में आज 5.5 फीसदी की कोरोना के नए केस में गिरावट आई है.

एक दिन पहले यानी शनिवार को कोरोना के 8 हजार 318 नए केस सामने आए थे जबकि 465 लोगों की मौत हुई थी.जबकि इस दौरान 10 हजार 967 कोरोना मरीज ठीक हुए थे. उससे पहले, शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले आए थे. इससे पहले, 24 नवंबर को 9119 नए केस आए थे तो वहीं 23 नवंबर को 9283 नए केस, 22 नवंबर को 7579 नए केस, 21 नवंबर को 8,488 नए केस और और 20 नवंबर को 10 हजार 488 नए कोरोना के मामले सामने आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here