देश में कोरोना वायरस के 91,702 नए मामले, 24 घंटे में 3403 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार लगातार चौथा ऐसा दिन है जब कोरोना के नए केस एक लाख से कम आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 91,702 नए केस आए हैं। वहीं एक दिन में 3403 मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच राहत वाली खबर है कि एक दिन में 1,34,580 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना के कुल केस 2,92,74,823 लाख हैं जिसमें से अब तक 2,77,90,073 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस महामारी से 3,63,079 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 11,21,671 एक्टिव केस हैं यानि कि इतने लोगों का अभी कोरोना का इलाज चल रहा है। वहीं देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 24,60,85,649 लोगों को टीका लग चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here