अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी कार्यकर्ता से की धक्का-मुक्की

पश्चिम बंगाल में बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता और उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी कथित तौर पर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विवाद में पड़ गए और उन्हें “डराया-धमकाया”। पार्टी ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर 13 अप्रैल का कथित सीसीटीवी फुटेज साझा किया। टीएमसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान के खिलाफ कांग्रेस नेता की कार्रवाई को “हार का डर” करार दिया, जो इस सीट से पांच बार के सांसद के खिलाफ खड़े हैं। 

शनिवार सुबह 10.49 बजे शूट किए गए कथित वीडियो में चौधरी एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने की धमकी देते और तीखी बहस करते नजर आए। उन्हें सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में उस व्यक्ति को धक्का देते हुए भी देखा गया। इसके बाद अधिकारियों को स्थिति को शांत करने के लिए उस व्यक्ति को ले जाते देखा गया। टीएमसी ने इस कृत्य को “गुंडागर्दी” करार देते हुए कहा कि “बाहुबल” का इस्तेमाल करने से मौजूदा कांग्रेस सांसद को मदद नहीं मिलेगी। पार्टी ने लिखा कि बहरामपुर में आपकी गुंडागर्दी पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। चुनाव हारने का डर आपके कार्यों से स्पष्ट है। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह से मदद नहीं मिलेगी!

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “…यह कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है…वह मानसिक तनाव में हैं। वह जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी यहां नहीं जीतेंगे, इसलिए वह निराश हैं…।” विशेष रूप से, टीएमसी और कांग्रेस शुरू में पश्चिम बंगाल में विपक्ष के I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा थे, हालांकि, सीट-बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद टीएमसी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here