श्रद्धा हत्याकांड मामले में कल होगा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के बोटी-बोटी करने वाला आरोपी आफताब अब फटाफट श्रद्धा हत्याकांड का राज उगलेगा. आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिए अदालत से इजाजत मिल गई है. अब एफएसएल की तरफ से आफताब का पॉलिग्राफिक टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद चिकित्सा जांच की जाएगी और उसके बाद ही नार्को परीक्षण किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का कैसे होगा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट.

पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या होगा
दरअसल, पॉलीग्राफ टेस्ट में बेहोशी के इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं बल्कि कार्डियो कफ जैसी मशीनें लगाई जाती हैं, जिसमें ब्लड प्रेशर, पसीना, सांस, नब्ज, ब्लड फ्लो मापा जाता है. इसमें डॉक्टर ब्रेन मैपिंग करते हैं और शातिर क्रिमिनल के दिमाग मे क्या चल रहा है, उसे मॉनिटर किया जाता है. पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब को इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा और तब जाकर पुलिस को पता चलेगा कि आखिर आफताब के शातिर दिमाग में चल क्या रहा है.

नार्को टेस्ट में क्या होगा
वहीं, नॉर्को टेस्ट में इंजेक्शन और दवाएं दी जाती हैं और जिसका नॉर्को टेस्ट किया जा रहा है, उसे आधी बेहोशी की हालत में लाया जाता है. माना जाता है कि नार्को टेस्ट के दौरान सवाल पूछने पर क्रिमिनल मनगढ़ंत कहानियां नहीं बताएगा और सच बोलेगा. चूंकि वो आधा बेहोशी की हालत में होता है, नॉर्को टेस्ट में यह देखना जरूरी है कि पेशंट की उम्र क्या है और उसकी स्वास्थ्य की कंडिशन क्या है, इसी आधार पर इंजेक्शन और दवाओं का डोज दिया जाता है. अगर किसी को कोई बड़ी बीमारी है तो नॉर्को टेस्ट करना घातक हो सकता है और इसे एवाइड किया जाता है.

आफताब पर क्यों है पुलिस को शक
दरअसल, 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और तब से 12 नवंबर तक आफताब झूठ बोलता रहा कि उसने श्रद्धा की हत्या नहीं की है, बल्कि वह खुद घर छोड़कर चली गई थी. यह पूरा मामला तब सामने आया, जब बीते दिनों श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. इसके बाद मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और फिर जाकर यह बात सामने आई कि श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here