2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM, ओवैसी का ऐलान

गुजरात दौरे पर गए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है. ओवैसी की पार्टी यूपी के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. ओवैसी का कहना है कि उनकी पार्टी गुजरात में कई सीटों पर अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है. साथ ओवैसी ने कहा कि वह कतनी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे ये फिलहाल तय नहीं है. इस बात का फैसला AIMIM का गुजरात यूनिट करेगी.

ओवैसी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. एआईएमआईएम पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. गुजरात दौरे पर गए ओवैसी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलेत हुए कहा कि साल 984 के बाद से गुजरात में कई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं हुआ. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि AIMIM अब चुनावी मैदान में उतरेगी.

राहुल गांधी पर ओवैसी का तंज

कांग्रेस पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि साल 2019 में कांग्रेस गुजरात में एक भी सीट नहीं जीत सकी. उन्हें अब यह तय करना होगा कि वह किससे हार रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी करारा तंज कसा. AIMIM चीफ ने कहा कि राहुल गांधी तो अपनी पारंपरिक सीट अमेठी तक नहीं बचा सके. राहुल ने वायनाड में इसलिए जीत हासिल की क्यों कि वहां पर करीब 35 फीसदी अल्पसंख्यक वोटर है.

‘अपने विधायक भी नहीं बचा सकी कांग्रेस’

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस उन पर बीजेपी की ‘बी’ टीम होने का आरोप लगाती है. लेकिन उन्हें जितने आरोप लगाने हो लगा लें. अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि अब AIMIM ए टीम है. कांग्रेस पर हमलावर ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस के विधायक बीजेपी में भाग गए. इसके साथ ही कांग्रेस कर्नाटक और दूसरे राज्यों के विधायक भी नहीं बचा सकी.

ओवैसी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह चाहे मुस्लिम वोट से हारो हों या हैर मुस्लिम वोट की वजह से. लेकिन सच्चाई ये है कि हार तो हुई है. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के आरोपों से अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here