अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज, कन्नौज की घटना को लेकर भी साधा निशाना

लखीमपुर खीरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर लोक जागरण यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि सपा सबको बताएगी कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो सकता। सपा मुखिया ने कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा। 

अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर पहुंचे थे। पहले दिन सपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की नब्ज टटोली। दुधवा में रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को देवकली में सपा के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में 1700 रुपये की जंगल सफारी की टिकट छह हजार रुपये की हो जाने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं। 

खीरी को बताया सपा का गढ़ 

उन्होंने कहा कि लगता है यहां की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छिपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक यहां आएं। पर्यटक न आने से गाइड बेरोजगार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में सिर्फ सांड के दर्शन फ्री है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी समाजवादियों का गढ़ रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि खीरी समाजवादियों का गढ़ दोबारा बने। 

कन्नौज की घटना पर यह कहा

कन्नौज की घटना पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा के सांसद अपने गुंडों को लेकर गए और पुलिस की पिटाई की। बुलडोजर खड़ा मिलता तो शायद बुलडोजर के पीछे खड़ी होकर पुलिस बच जाती। क्या आप कल्पना कर सकते हो कि किसी सांसद का पता पुलिस को पता हो। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से सबसे अधिक हिरासत में मौतें हुई हैं।

किसानों के मुद्दे पर सरकार से पूछा सवाल 

किसानों के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि जिन कंपनियों के लिए काले कानून लाए गए थे, उन्हीं कंपनियों ने आपका पूरा गेहूं खरीद लिया। अगर सरकार ईमानदार है तो बताए कि सरकार ने कितना गेहूं खरीदा, कोई आंकड़ा है। निजीकरण जितना बढ़ाया जाएगा तो हमारे आपके अधिकार छीन जाएंगे। बिना आंकड़ों के भाजपा सबका साथ सबका विकास का दावा कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here