मतदान केंद्रों पर कोविड से बचाव के होंगे पूरे इंतजाम : सीएमओ फौजदार

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। मतदान के दिन के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर इस बार विशेष तैयारियां की हैं ताकि कोरोना संक्त्रमण से बचाव किया जा सके और मतदाता नि:संकोच अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने और स्क्त्रीनिंग के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी।

शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को मेडिसिन किट उपलब्ध करा दी गयी है। मतदान केंद्रों पर बनने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता को ट्रेनिंग दी जा रही है। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचें। यदि किसी मतदाता के पास मास्क नहीं होगा तो कोविड हेल्प डेस्क से उसे मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग के जरिए मतदाताओं की स्क्त्रीनिंग की जाएगी और कोविड लक्षणयुक्त मतदाताओं को अलग से बनाए गए बूथ पर भेजा जाएगा, ताकि अन्य मतदाताओं को संक्रमण का खतरा न उत्पन्न होने पाए और मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here