कुपवाड़ा में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने आतंकी मार गिराया

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को विफल किया। यहां एक आतंकवादी मारा गया। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 2 बिहार यूनिट की संयुक्त टीम ने जिले जुमागुंड सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को पार घुसपैठ करने वाले एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस और सेना के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। अभी ऑपरेशन जारी है। 

इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा को पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, जो सीमा पर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश में थे। इससे पहले ही सतर्क जवानों ने उन्हें मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया था।

कुपवाड़ा में एलओसी पार 16 लॉंचिंग पैड सक्रिय, प्रशिक्षित आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे: डीजीपी

 डीजीपी दिलबाग सिंह ने वीरवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में 16 लॉन्चिंग पैड्स सक्रिय हैं। यहां प्रशिक्षित आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। यह आतंकी लगातार कोशिश में रहते हैं कि सीमापार घुसपैठ किया जाएॉ

कुपवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह इलाका जो इस सरहदी पट्टी के सामने पड़ता है लंबे अरसे से बदनाम है। यहां पर ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चिंग पैड्स की एक लंबी चौड़ी तादाद है। कम से कम 16 लॉन्चिंग पैड्स इस डिवीजन के सामने सरहद पार पीओजेके में मौजूद हैं। उनकी यहां पर कोई न कोई गतिविधि चलती रहती है कि कहीं न कहीं घुसपैठ की कोशिश कराएं। घुसपैठ की कोशिश पहले भी हुई है और अब भी हो रही है। इस तरह की कोशिश पाकिस्तानी एजेंसियों की ओर से होती है और इस पार सेना और पुलिस का पूरा यह प्रयास रहता है कि उन कोशिशों को नाकाम किया जाए।

आतंकवादियों की संख्या को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि आज की तारीख में आतंकवादियों की संख्या बहुत कम हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह संख्या और कम होगी। इसमें पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकवादियों का सफाया हो जाने से लोगों को भी राहत मिली है। लोग अमन और तरक्की में यकीन रखते हैं। उसके लिए सारे काम कर रहे हैं और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here