वैक्सीन स्लॉट दिलाने का दावा करने वाले एप आपको लगा सकते हैं चूना, अलर्ट जारी

भारतीय कंप्यूटर इमजरेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने फर्जी COVID-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन एप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। CERT की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए लोगों को फर्जी एप्स के लिंक पहुंच रहे हैं जो कि बेहद ही खतरनाक हैं और इन एप्स के जरिए लोगों के साथ ठगी की जा सकती है।

कई लोगों को रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की समस्या हो रही है। ऐसे में हैकर्स इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। मौके का फायदा उठाने के लिए हैकर्स ने कई फर्जी एप्स तैयार किए हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि यदि इन एप्स से रजिस्ट्रेशन और बुकिंग होगी तो स्लॉट जल्दी मिल जाएगा। इस तरह का फर्जी मैसेज लोगों के मोबाइल पर भी खूब जा रहा है। इन एप्स के कुछ नाम सामने आए हैं जो Covid-19.apkVaci__Regis.apkMyVaccin_v2.apkCov-Regis.apk, and Vccin-Apply.apkहैं।

CERT ने कहा है कि इस तरह के एप्स लोगों से बिना जरूरत वाली परमिशन लेते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के तौर पर भले ही उन्हें फोन की गैलरी की जरूरत नहीं है लेकिन परमिशन इसकी भी ली जा रही है। इन एप्स के जरिए डाटा लीक भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here