कुपवाड़ा में सेना ने गर्भवती को किया रेस्क्यू, बर्फ में पांच किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

कश्मीर में सेना ने कालारूस में बर्फ से ढके बड़ाखेत गांव से गर्भवती को रेस्क्यू कर उपचार दिलवाया। जवानों ने पांच किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर महिला को स्ट्रेचर पर लेटाकर उपचार करवाया। प्रसव के बाद दोनों स्वस्थ हैं।

सेना को सोमवार सुबह बर्फ से ढके बड़ाखेत से आपात सूचना मिली। लोगों ने बताया कि गर्भवती को उपचार की तुरंत आवश्यकता है। इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण ग्रामीणों ने सेना से मदद मांगी।

बर्फ के चलते फिसलन होने से कोई निजी वाहन या सेना का वाहन घर तक नहीं पहुंच सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना के जवानों और चिकित्सा कर्मियों ने रेस्क्यू चलाया।

जवानों ने महिला को स्ट्रेचर पर पांच किलोमीटर पैदल चलकर उपचार दिलाया। इस अभियान के दौरान लगातार बर्फबारी होती रही। चिकित्सा दल ने सूमो ब्रिज के पास एंबुलेंस तैयार रखी थी। परिवार ने सेना का इस ऑपरेशन के लिए आभार जताया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here