अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं और आपने उसकी सेफ्टी रेटिंग भी चेक कर ली है. तब भी क्या वो कार आपके परिवार और खासकर बच्चों के लिए सेफ है. कार की जब भी सेफ्टी रेटिंग जारी की जाती है, तो उसमें बच्चों के लिए वह कार कितनी सेफ है इसकी रेटिंग अलग से बताई जाती है. चलिए हम आपको बताते हैं 15 लाख रुपये से कम की ऐसी कार जो बच्चों के लिए भी सेफ्टी के मामले में जबरदस्त हैं.
टाटा नेक्सॉन
टाटा की ये कार भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी एडल्ट और चाइल्ड दोनों कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी के साथ आती है. इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी डिजायर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ये पहली सेफ्टी रेटिंग कार है. सेडान कैटेगरी की इस कार को एडल्ट के लिए 5-स्टार और चाइल्ड के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई वर्ना
हुंडई की इस सेडान गाड़ी को भी एडल्ट और चाइल्ड कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग मिली है. एक एक प्रीमियम सेगमेंट की कार है. इसकी शुरुआती कीमत 11.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Hyundai Verna
टाटा पंच
टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल एसयूवी कार टाटा पंच को यूं तो एडल्ट कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. चाइल्ड सेफ्टी को लेकर इसकी रेटिंग 4-स्टार की है. हालांकि ये देश की सबसे सस्ती 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार में से एक है. इसकी कीमत 6.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
स्कोडा कुशक
स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशक को एडल्ट और चाइल्ड कैटेगरी दोनों में ही 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार की हाल में अच्छी डिमांड देखी गई है.
कार में बच्चों की सेफ्टी
किसी कार की जब भी ‘चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग’ जारी होती है. तब वह ‘चाइल्ड सेफ्टी सीट हार्नेस’ के साथ किए गए टेस्ट पर बेस्ड होती है. इसलिए बच्चों के साथ कार में सफर करते वक्त उनकी बेस्ट सुरक्षा के लिए आपके ये सीट हार्नेस होना चाहिए. इसकी शुरुआती कीमत करीब 3-4 हजार रुपये होती है.