बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट,रॉयल एनफील्ड क्लासिक और होंडा एचनेस को देगी टक्कर

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा ने एचनेस सीबी 350 को उतार दिया है, वहीं अब बजाज भी क्लासिक बाइक के सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में “न्यूरॉन” नाम से एक बाइक का पेटेंट रजिस्टर करवाया है। बताया जाता है कि यह बजाज की क्रूजर बाइक ही सकती है जो भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक और होंडा एचनेस से मुकाबले करेगी।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

रॉयल एनफील्ड के जैसे ही क्रूजर बाइक सेगमेंट में बजाज की एवेंजर सीरीज का कब्जा है। एवेंजर सीरीज कंपनी की सबसे पुरानी बाइक रेंज में से एक है और भारत में काफी पॉपुलर है। बता दें कि बजाज ने इस बाइक की आधाकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन आने वाले समय में कंपनी जल्द ही नए बाइक का खुलासा कर सकती है।

बजाज के क्रूजर सीरीज में एवेंजर स्ट्रीट 160 और स्ट्रीट 220 की बिक्री कर रही है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 99,597 रुपये (एक्स-शोरूम) और एवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here