पीएफआई पर प्रतिबंध: जुमे की नमाज और त्योहारों को लेकर जारी किया अलर्ट

पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद पहले जुमे की नमाज और त्योहारों को देखते हुए किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले को लेकर यूपी समेत सभी राज्यों को सतर्क किया गया है। मुख्य सचिव व डीजीपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सतर्क रहे। खुफिया एजेंसियों ने पीएफआई समर्थकों द्वारा बंद और बवाल की आशंका व्यक्त की गई है। इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जुमे की नमाज, नवरात्र, रामलीला, दशहरा, बारावफात व दीवाली को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए।

पीएफआई से जुड़े लोगों पर पुलिस की नजर
वहीं सूत्रों का कहना है कि पीएफआई पर प्रतिबंध से पहले पीएफआई के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उन पर भी नजर रखी जा रही है। मंगलवार को यूपी एसटीएफ और एटीएस के संयुक्त आपरेशन में बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया था। जिसमें से काफी को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया था। ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि वह कुछ गड़बड़ करेंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। संबंधित थाने की पुलिस को भी ऐसे लोगों पर निगरानी करने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here