सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे सचिन पायलट

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली. बैठक के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ हुआ, उसके लिए वे काफी दुखी हैं, वे काफी आहत हुए हैं. इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. वे पिछले 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लिया है. उन्होंने कहा कि वे कल यानी आखिरी दिन नामांकन भरेंगे. 

सोनिया से मिलने पहुंचे पायलट

सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए सचिन पायलट दस जनपथ पहुंच गए हैं. पायलट कांग्रेस अध्यक्ष को राजस्थान के मसले पर अपना पक्ष रखेंगे. और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे. इससे पहले दोपहर में सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर माफी मांगी थी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here