जून में कुल 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जून में बैंकों की कई छुट्टियां है

कोरोना संकट के बीच ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन करने की सलाह दी जा रही है. ज्यादातर बैंक भी सुबह के 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ऑपरेशनल हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बैंक अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर आई है लेकिन हालात अभी भी कठिन है. ऐसे में जून में कितने दिन बैंक खुले रहेंगे और कब-कब बैंक बंद रहेंगे इसकी जानकारी जरूरी है.

इस आर्टिकल में आपको जून में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. 1 जून को मंगलवार है और बैंक खुले रहेंगे. 6 जून को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद 12 और 13 जून को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद 20 जून को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद महीने के चौथे सप्ताह में 26 और 27 को (चौथा शनिवार और रविवार) तारीख को बैंक बंद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here