भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का नन्हा समर्थक, चॉकलेट लेकर मिलने पहुंचा

भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गई है। मप्र में यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी अपने नन्हे समर्थक से मिले, जो उनके लिए चॉकलेट लेकर पहुंचा था। राहुल ने उसकी आवाज सुनकर यात्रा कुछ देर के लिए रोक दी और अपने नन्हे समर्थक से बातें कीं। हम आपको बताते हैं यह वाकया कहां का है, और दोनों ने क्या-क्या बातें कीं।

बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश के आगर जिले में सुसनेर से गुजर रही थी। इस दौरान राजगढ़ जिले के खिलचीपुर का छह वर्षीय आर्यमान अपने पिता प्रवीण वर्मा के साथ राहुल गांधी से मिलने पहुंचा था। उसने राहुल की यात्रा को समर्थन दिया। उसने राहुल को निकलते देखा तो जोर से ‘अंकल’ कहते हुए आवाज दी, जिसे राहुल ने सुन भी लिया। राहुल ने अपने साथी जीतू पटवारी को बच्चे को लाने का कहा। पटवारी बच्चे को गोद में उठाकर राहुल के पास ले गए। 

सुसनेर विधानसभा में राहुल गांधी से मिलने पहुंचा 6 साल का आर्यमन।

दोनों के बीच की बातचीत
राहुल गांधी ने बच्चे से नाम पूछा तो बालक ने उनको चॉकलेट दी। राहुल ने जब पूछा कि आप मेरे लिए चॉकलेट लेकर क्यों लाए हो, तो बच्चे ने कहा मैं भारत जोड़ो यात्रा को सपोर्ट करता हूं। हमेशा पेपर में फोटो देखता हूं, आपसे मिलने की इच्छा थी। आप इतना पैदल चल रहे हो तो आपकी एनर्जी के लिए चॉकलेट लाया हूं। राहुल इतना सुनकर हंस दिए। बच्चे के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाया, जो कई नेताओं ने ट्वीट किया है। 

आर्यमान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ

क्या कहा बालक ने
नन्हे बालक ने अपनी तोतली आवाज में हमें बताया कि जब पापा दादी से भारत जोड़ो यात्रा में जाने की कह रहे थे तो मैंने उनकी बात सुन ली। मैं भी साथ जाने के लिए रोने लगा तो मुझे साथ ले आए। मैं छोटा था तो मुझे कुछ नहीं दिख रहा था। राहुल गांधी की यात्रा वहां से गुजर रही थी तो पापा ने मुझे कार पर खड़ा कर दिया। वहीं में भारत जोड़ो यात्रा का झंडा लहरा रहा था। राहुल गांधी निकले तो मैंने अंकल आवाज लगा दी। बता दें आर्यमान 6 साल का है और पहली कक्षा में पढ़ता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here