भिवानी: इंपाउड की गई गाडियों को ले जा रहे थे आरटीए के सहायक सचिव, बदमाशों ने पीटा

भिवानी में इंपाउड की गई गाड़ियों को अपने साथ लेकर जा रहे आरटीए के सहायक सचिव व उनकी टीम के साथ स्कॉर्पियों सवार बदमाशों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में चरखी दादरी आरटीए सहायक सचिव कुलदीप घायल हो गए। चिकित्सकाें ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं, इस घटना में अन्य घायल आरटीए गाड़ी चालक के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करके संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गांव गौरीपुर के समीप की है घटना, सदर पुलिस थाना में केस दर्ज
पुलिस को दिए बयान में चरखी दादरी निवासी संजीत ने बताया कि वह आरटीए चरखी दादरी में बतौर स्टाफ गाड़ी चालक के पद पर कार्यरत है। बुधवार को चरखी दादरी आरटीए में तैनात सहायक सचिव कुलदीप, गार्ड दीपक, प्रावेइट गाड़ी चालक नवीन और वह गांव हिंडोल गए थे। वहां पर इंपाउड की गई एक गाड़ी को प्राइवेट गाड़ी के साथ जोड़कर दीपक और नवीन कितलाना पार्किंग की तरफ आ रहे थे। जबकि वह और सहायक सचिव कुलदीप दोनों अलग गाड़ी में उनके साथ चल रहे थे।

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जब वे गौरीपुर के समीप पहुंचे तो एक स्कॉर्पियों गाड़ी में आठ-दस व्यक्ति आए। उन्होंने गाड़ी में बैठे सहायक सचिव कुलदीप को खिड़की से बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट की। जब उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाया तो लोगों को आता देख आरोपी स्कॉर्पियों में बैठकर भाग गए। राहगीरों ने घायलों को भिवानी नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने घायल सहायक सचिव कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फतेहगढ़ निवासी मोनू, संदीप और ढाणी आदमपुर सरपंच छाजू को नामजद करके अन्य आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मारपीट, धमकी और अन्य संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here