भोकरहेड़ी के जवान की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

मोरना। भोकरहेड़ी निवासी सीआईएसएफ के जवान की गाजीपुर बॉर्डर के निकट सड़क हादसे में मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

जिससे रोहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया तथा उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों की मदद से रोहित को अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित 2009  में सीआईएसएफ में तैनात हुआ था तथा दिल्ली में सीबीआई कार्यालय पर तैनात था। रोहित की पत्नी निशि सीआरपी एफ गाजिय़ाबाद में तैनात हैं। दम्पत्ति मेरठ में निवास कर रहे थे। रोहित की मौत का समाचार पाकर परिवार में कोहराम मच गया। रोहित अपने पीछे पत्नी निशि व तीन वर्षीय पुत्री युवी के अलावा पिता महेश को छोड़ गया है।

रोहित की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गयी है। रोहित बालियान का परिवार मूल रूप से जनपद के शाहपुर क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी है।

क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,पूर्व चेयरमैन कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, बाबा ओमबीर सिंह, अमित राठी,चेयरमैन पति रमेश वामन, डॉ. वीरपाल सहरावत, उदयवीर सिंह, ललित सहरावत, डॉ. अलीशेर अंसारी, अंकुर सहरावत, जोगेन्द्र वर्मा, रामकुमार शर्मा, अजय चेयरमैन, रामबीर सिंह, संजीव सहरावत, बीर सिंह आदि ने शोक प्रकट किया है। शाम के समय रोहित के शव को घर लाया गया। शव को देखकर परिजन बिलख उठे देर शाम शुकतीर्थ शमशान घाट पर मृतक रोहित बालियान का अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here