बिहार: मैरवा ओवरब्रिज पर भीषण दुर्घटना, तीन युवकों की मौत

राज्य के सीवान जिले के लिए सचमुच गुरुवार बहुत बुरा गुजर रहा है। की है। यहां तेज रफ्तार डंपर ने को इस तरह कुचला कि किसी को अस्पताल पहुंचाने का भी मौका नहीं मिला। मैरवा पुलिस हादसे के बाद लगा जाम हटाने में लगी है। मैरवा थाना प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

आंदर के रहने वाले थे तीनों मृतक
सीवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा ओवरब्रिज होकर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक अपने घर जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर गाड़ी ने मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुंदन कुमार मांझी, अमन मांझी (पिता- रविंद्र मांझी) और अमन मांझी (पिता- चंद्रिका मांझी) के रूप में हुई है। यह तीनों आंदर थाना क्षेत्र के बढहुलिया गांव के निवासी थे। 

पुलिस को देखते ही गुस्सा फूटा, भगदड़ मची
हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर खूब हो-हल्ला मचाया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख गुस्साई भीड़ भड़क गई, जिससे थोड़ी देर के लिए भगदड़ भी मची। इधर, लोगों ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी तो सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोग परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। गुस्साई भीड़ में शामिल लोगों का कहना है कि अनियंत्रित गाड़ियां बार-बार इस तरह जान लेकर आराम से भागने में सफल भी हो जा रही हैं। पुलिस उनतक नहीं पहुंच पाती है, जिसके कारण इन वाहन चालकों में कोई डर नहीं रहता और रफ्तार का कहर लगातार जारी रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here