वैष्णो देवी यात्रा की सुरक्षा तैयारी पुरी,अतिरिक्त सुरक्षाबल होंगे तैनात

श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आगामी चैत्र नवरात्र में पहुंचने वाले भक्तों को सभी सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता बनाने के लिए यात्रा ट्रैक के अलावा भवन क्षेत्र के प्रवेश व निकासी द्वार पर 700 सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं। पुख्ता सुरक्षा और प्रभावी यात्रा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के अतिरिक्त बलों को कटड़ा व आसपास के क्षेत्र और भवन मार्ग के ट्रैक पर तैनात किया जाएगा।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा और संचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों से प्रतिदिन 25 हजार यात्री माता के भवन में हाजिरी दे रहे हैं और आगामी नवरात्र में यह भीड़ दोगुनी होने की संभावना है। 

यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा बनाने को आरएफआईडी कार्ड, सत्यापन, प्रभावी भीड़ प्रबंधन, ट्रैक और कटड़ा शहर में होल्डिंग क्षेत्रों में वृद्धि करना, पूरे ट्रैक को भीड़भाड़ से मुक्त करना आदि शामिल है। 

सभी प्रवेश बिंदुओं पर तैनात एजेंसियों को और अधिक सतर्क रहना चाहिए, ताकि कोई भी यात्री बिना आरएफआईडी कार्ड के तीर्थ यात्रा के लिए ट्रैक में प्रवेश न कर सके। उन्होंने किसी भी आपात स्थिति के मद्देनजर हितधारकों से त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन उपायों के घटकों से समीक्षा की। 

अंधेरे वाले स्थानों पर रोशनी की उचित व्यवस्था तथा वाहनों की आवाजाही पर रूपरेखा तैयार करने पर भी जोर दिया गया।एसएसपी रियासी ने क्यूआरटी की तैयारी और पुलिस, सीआरपीएफ व एक बहु स्तरीय सुरक्षा ग्रिड के अलावा कटड़ा में नवरात्र के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here