पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी से कथित रूप से अभद्र भाषा में बात करते और धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह बातचीत एक एंबुलेंस ड्राइवर मनीष की नौकरी से जुड़ी है। ऑडियो की शुरुआत पप्पू यादव के सहयोगी आदिल द्वारा अधिकारी को कॉल करने से होती है। इसके बाद खुद सांसद बातचीत में शामिल होकर ड्राइवर को नौकरी पर रखने का दबाव डालते हैं। बातचीत के दौरान कथित तौर पर उन्होंने अधिकारी पर “पैसे के लिए इधर-उधर करने” का आरोप लगाया और सख्त लहजा अपनाया।
जब अधिकारी ने उनसे “इज्जत से बात करने” का अनुरोध किया तो पप्पू यादव का स्वर और कठोर हो गया। ऑडियो में वे कई बार अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अधिकारी को चेतावनी देते सुने जा सकते हैं।
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब किसी जनप्रतिनिधि का ऑडियो चर्चा में आया हो। हाल ही में RJD विधायक भाई वीरेंद्र और एक पंचायत सचिव के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके चलते राजद की काफी किरकिरी हुई थी। अब पप्पू यादव का मामला सामने आने से राजनीतिक हलकों में फिर हलचल तेज हो गई है।
सियासी असर
इस कथित ऑडियो की सत्यता की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह मामला राजनीतिक बहस का विषय बन चुका है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी गठबंधन इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर विपक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।