बिजनौर: श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर समाज के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

श्रीकांत त्यागी कांड को लेकर त्यागी समाज के लोगों में उबाल है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखने का मुद्दा उठाया गया। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई गई है।

त्यागी समाज ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

मंगलवार को जिले के त्यागी समाज के लोगों ने एकत्र होकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, जिन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि श्रीकांत त्यागी के मामले में बढ़ा चढ़ाकर धाराएं लगाई गई हैं। मामले की जांच कर उचित धाराओं में कार्यवाही की जानी चाहिए।

श्रीकांत त्यागी की पत्नी पुलिस हिरासत में 

श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से अमानवीय व्यवहार करते हुए पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है जिससे महिला सम्मान निति पर प्रश्न चिन्ह लगा है। ज्ञापन में कहा गया कि श्रीकांत त्यागी के घर की बिजली और पानी काटकर अनैतिक कार्य किया गया है जिससे बच्चे सहमे हुए हैं। परिवार से जो समाज के व्यक्ति मिलने गए थे उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिन्हें तुरंत रिहा करने की भी मांग उठाई गई। 

सांसद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग

वहीं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ भी पुलिस कमिश्नर को भारी भीड़ में अभद्र भाषा प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। त्यागी समाज ने आठ सूत्रीय ज्ञापन देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इस दौरान राकेश त्यागी, मृणाल त्यागी, विकल त्यागी,  अनुज त्यागी, विक्की त्यागी, संदीप त्यागी, शांति प्रकाश त्यागी, सुभाष चंद्र त्यागी, गौतम त्यागी, अनिल त्यागी, राजपाल त्यागी, अनुनय भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, ओमेंद्र त्यागी, सौरभ मुनि त्यागी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here