मैनपुरी सड़क हादसा: चार घंटे में जेसीबी ने मलबे को साफ किया, दबे लोगों को बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले तहसील कुरावली में बीती रात अनियंत्रित ट्रॉला काल बनकर दौड़ा।  ग्राम खिरिया पीपर के सामने लोहे की सरिया से लदा ट्रॉला निर्माणाधीन मकान के पिलर को तोड़ता हुए दूसरे मकान में घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मकान धराशायी हो गया और उसमें सो रहे रिटायर्ड दरोगा और पत्नी के साथ ट्रॉले के चालक-परिचालक सहित उसमें बैठे छह लोग मलबे में दब गए। लोगों ने बताया कि जब टक्कर हुई, उस दौरान तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंच गए। कोई कुछ भी नहीं कर पा रहा था, क्योंकि ट्रॉला के साथ ही लोग मलबे में बुरी तरह दब गए थे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद जेसीबी को बुलाया गया। करीब चार घंटे में जेसीबी ने मलबे को साफ किया, जिसके बाद कहीं उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए।  इस दौरान गांव वालों की भीड़ मौके पर जुटी रही।

मौके पर पहुंचे एसपी

घटना सोमवार की रात लगभग 10:00 बजे की है। तहसील कुरावली का गांव खिरिया पीपर रोड से एक किमी अंदर है, लेकिन अब यहां कुछ परिवारों ने हाईवे के किनारे भी मकान बना लिए हैं। इस गांव के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा विश्राम सिंह पुत्र अंगद सिंह का मकान भी यहीं बना हुआ है। बताया गया है दिल्ली की तरफ से आ रहा सरियों से लदा ट्रॉला अनियंत्रित होकर पहले हाईवे के किनारे बने प्रमोद कुमार पुत्र सुखराम के निर्माणाधीन मकान से टकराया, उसके बाद इस मकान के पिलर को तोड़ता हुआ सेवानिवृत दरोगा विश्राम सिंह के मकान में जा घुसा।

मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

ट्रॉले की टक्कर से रिटायर्ड दरोगा का मकान धराशाही हो गया और उसमें सो रहे दरोगा और उनकी पत्नी विनोदा देवी के साथ ट्रॉला चालक कविंद्र पुत्र मुन्नालाल, परिचालक अंकित, ट्रॉला में बैठे मुनेश कुमार, राम नारायन, संजीव, देवेंद्र, अखिलेश निवासीगण ग्राम रुद्रपुर,विशुनगढ़ कन्नौज और सुनील कुमार पुत्र भंवर सिंह निवासी भोजपुर विशुनगढ़ कन्नौज दब गए। 

ट्रॉले को देखते ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि मकान में ट्रॉला घुसने के साथ जैसे ही मकान धराशायी हुआ तो तेज धमाका हुआ। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां मची चीख पुकार सुनकर रोंगटे खड़े हो गए।  लोगों ने राहत कार्य का प्रयास शुरू कर दिया,  लेकिन खास सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कप्तान कमलेश दीक्षित, एडीएम, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ संजय वर्मा, इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी तथा पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे घायल मुनेश कुमार, रामनारायन, संजीव कुमार, सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे एसपी

मकान के मलबे में दबे शवों को निकालने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रात में ही जेसीबी बुलाकर लगभग 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद ट्रॉला चालक कविंद्र, परिचालक अंकित सहित रिटायर्ड पुलिसकर्मी विश्राम सिंह तथा उसकी पत्नी विनोदा देवी के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here