बेंगलुरु के गोदाम में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 4 जख्मी

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में गुरुवार को एक पटाखों के गोदाम में ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना थारागुपेट इलाके की बताई जा रही है जहां पाटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बंगलुरु साउथ के डीसीपी हरीष पांडेय ने घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने गोदाम में हुआ. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि विस्फोट अस्थिर कैमिकल के चलते हुआ जो एक औद्योगिक खेप थी. वहीं पीड़ितों की पहचान भी कर ली गई है.

मामले की जांच जारी

हरीष पांडेय ने बताया कि यह न तो सिलेंडर ब्लास्ट था और न ही पटाखा ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लास्ट. कम्प्रेसर के टुकड़े भी नहीं थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट के कारणों पर अपनी राय देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि गोदाम के अंदर ‘अस्थिर विस्फोटक’ के 60 डिब्बे अभी भी थे. खेप के सोर्स और मालिक की भी जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि 2 किमी दूर तक के लोगों ने आवाज सुनी जबकि स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है.

कोलकाता में भी हुआ धमाका

इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी गुरुवार को जोरदार धमाके की खबर सामने आई. ये धमाका करया थाना अंतर्गत अहिरिपुकुर फर्स्ट लेन की एक इमारत में सुबह 6:30 बजे के करीब हुआ. इस हादसे में इमारत की दीवारें गिर गई, जिसकी चपेट में परिवार के चार लोग आ गए, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. चूंकि यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है. घर के पिछले हिस्से में बना एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. विस्फोट किस कारण से हुआ, इस पर तत्काल कुछ नहीं कहा जा सका, लेकिन पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि किस वजह से विस्फोट हुआ फिलहाल स्पष्ट नहीं है. घायलों के बात करने लायक स्थिति में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि विस्फोट कैसा था. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि घर में बम ब्लास्ट हुआ है. सुबह के समय इस ब्लास्ट से इतनी जोरदार आवाज आई थी कि आसपास के इमारत कांपने लगे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here