दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस की स्पेशल सेल और रोहित गोदारा गैंग के शूटर अंकित के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अंकित के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

व्यापारी पर फायरिंग की थी साजिश
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि अंकित इलाके में एक व्यापारी को निशाना बनाकर फायरिंग और वसूली की योजना के तहत आया था। लेकिन गुप्त सूचना पर तैनात पुलिस टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया।

फायरिंग के बाद धर दबोचा गया आरोपी
जानकारी के मुताबिक, सुबह अंकित अपने साथी से मिलने के लिए आया था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर काबू कर लिया गया।

हथियार बरामद, बड़े नेटवर्क का खुलासा
पुलिस ने आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि रोहित गोदारा, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है, ने अंकित को यह काम सौंपा था। बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में गोदारा लगातार दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here