छत्‍तीसगढ़:कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने विदेशी आनलाइन कंपनियों के खिलाफ जांच की करी मांग

छत्‍तीसगढ़ में कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने विदेशी आनलाइन कंपनियों के खिलाफ सीसीआइ जांच को फास्ट ट्रैक मोड में करने को कहा है। इसके लिए कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी व प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि सीसीआइ को इन विदेशी कंपनियों की जांच फास्ट ट्रैक मोड में करनी चाहिए। कैट व दिल्ली व्यापार महासंघ ने सीसीआइ में इन कंपनियों के खिलाफ बहुत सी शिकायतें दर्ज कराई हैं।

इन शिकायतों पर सीसीआइ जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस जांच की प्रक्रिया को जल्द से जल्द करना चाहिए। इसलिए यह मांग की गई है। इसके साथ ही ई कामर्स के नए नियमों को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। नए नियम जितने जल्दी लागू होंगे। खुदरा व्यापार के लिए उतना ही अच्छा होगा।

कैट का कहना है कि इन कंपनियों के खिलाफ जांच में लंबा समय लगा तो नुकसान होगा। इन कंपनियों द्वारा संबंधित रिकार्ड में हेरा फेरी करने व सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना है। यह मामला करीब दो साल से लटका हुआ है। जांच की प्रक्रिया धीमी नहीं होनी चाहिए।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारवानी व प्रदेश अध्यक्ष दोशी ने बताया कि इन विदेशी ई कामर्स कंपनियों के खिलाफ इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर हल्ला बोल अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान को कैट से जुड़े 40 हजार से अधिक व्यापारिक संगठनों का पूर्ण समर्थन है। इसके साथ ही चीनी उत्पादों का विरोध भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here