छत्तीसगढ़: सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गुरुवार को सराफा कारोबारी की हुई हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को पुलिस बनारस से दुर्ग लेकर पहुंच रही है। हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी अलग-अलग रास्तों से भागकर बनारस पहुंचे थे। CCTV फुटेज और फिर वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद होने के बाद आरोपियों तक पुलिस पहुंचती चली गई। इस मामले में करीबियों की भी मिलीभगत होने की आशंका है। 

दुकान में घुसकर पांच गोली मारी थी ज्वैलर को
जानकारी के मुताबिक, अम्लेश्वर थाने के पास तिरंगा चौक पर गुड आईलैंड कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार सोनी (52) समृद्धि ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार दो युवक मास्क पहनकर उनकी दुकान में पहुंचे और ज्वैलरी खरीदने के बहाने उन्हें गोली मार दी। बदमाशों ने एक के बाद एक पांच फायर उनके ऊपर किए। फिर दुकान में रखी ज्वैलरी और कैश लूटकर भाग निकले। वारदात के बाद पुलिस ने देर शाम ही बदमाशों की बाइक रायपुर से बरामद कर ली थी।

वारदात में परिचित के भी शामिल होने का संदेह
दुकान में लगे CCTV और अन्य जगहों की फुटेज चेक करने के बाद आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने एक संदेही को देर रात हिरासत में लिया। इसके बाद एक और संदेही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपियों ने हत्या की साजिश पांच दिन पहले ही कर ली थी। इसके लिए आरोपी आरंग में ही रुके हुए थे। ज्वैलर सुरेंद्र कुमार सोनी भी मूल रूप से आरंग के ही रहने वाले थे। ऐसे में परिवार या रिश्तेदार के वारदात में शामिल होने की आशंका है। 

सुपारी किलिंग की भी आशंका
पुलिस ने इस मामले में बनारस से बिहार के गया निवासी सौरभ कुमार सिंह, यूपी के चंदौली निवासी अभय कुमार भारती उर्फ बाबू, बिहार के छपरा निवासी आलोक कुमार यादव और मुजफ्फरपुर निवासी अभिषेक कुमार झा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि सराफा कारोबारी की हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई। पुलिस को इसमें सुपारी कीलिंग का शक है। ऐसे में संभावना है कि अभी और भी आरोपी पकड़े जाएं। देर रात तक पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है। 

वारदात में लोकल कनेक्शन भी
दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर हत्या की। जबकि दो बाहर खड़े थे। वारदात के बाद चारों बाइक से रायपुर भागे। वहां बाइक छोड़ने के बाद कार से बनारस की ओर भाग निकले। तकनीकी आधार पर ट्रेस कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और झारखंड पुलिस की मदद से उन्हें शाम करीब 4 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लूटे गए गहने और कैश बरामद हुआ है। इसमें लोकल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here