मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में पुलिस के सामने अचानक आ गया ‘मर चुका’ बदमाश

मुजफ्फरनगर में जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश अजय उर्फ अजीत सिंह को पकड़ लिया है। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था और एक अन्य बंदी के नाम से जेल से बाहर आकर फरार हो गया था।

कोतवाली प्रभारी ने गुरुवार रात में मीरापुर दलपत पुलिया के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर किया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। अजय उर्फ अजीत सिंह पुत्र किरण पाल सिंह निवासी वंडर सिटी थाना कंकरखेड़ा, मेरठ का रहने वाला है।

सूचना पर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ शकील अहमद भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि अजीत ने लगभग डेढ़ साल पहले शिक्षक राधेश्याम सैनी निवासी गांव नयागांव फैजाबाद, थाना जानसठ की हत्या के मामले में जेल गया था। जेल में ही उसके साथ विकास नाम का एक बंदी था, जिसकी जमानत हो गई थी। अजीत धोखाधड़ी से विकास के नाम पर जेल से बाहर आ गया और फरार हो गया था।

एक वर्ष पूर्व गाजियाबाद के निवाड़ी में अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने व्यक्ति की हत्या कर शव को जला दिया और शव की पहचान उसके परिजनों ने अजीत के रूप में कर ली थी। पुलिस के डीएनए टेस्ट कराने पर पूरा मामला खुल गया था। वह तभी से फरार था और विदेश भागने की फिराक में था। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here